जौनपुर। जनपद में 25 मई को होने वाले मतदान में जीत दर्ज करने के लिए सभी दलों के प्रत्याशी जनसभाओं और रैलियों के माध्यम से अपनी ताकत का एहसास विरोधी दलों को कराते नजर आ रहे हैं। इसी क्रम में समाज विकास क्रांति पार्टी के अशोक सिंह ने सदर विस क्षेत्र में सैकड़ों की संख्या में समर्थकों के साथ बाइक रैली निकाला।
नगर के हुसेनाबाद स्थित पार्टी के केंद्रीय कार्यालय से निकली रैली रामनगर भड़सरा, कज़गांव होते हुए रामदयालगंज पहुंची जहां अशोक सिंह ने बाजारवासियों से समर्थन मांगा। उसके बाद रैली का पॉलिटेक्निक चौराहे होते हुए केंद्रीय कार्यालय पहुंचकर समापन हुआ। इस मौके पर श्री सिंह ने कहा कि अभी तो सिर्फ बाइक रैली है। अभी हेलीकॉप्टर रैली भी करूंगा और ऐसी रैलियां अब होती रहेंगी, क्योंकि भाजपा, सपा, बसपा प्रत्याशी को हराना है और जीत दर्ज करनी है।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News