केराकत, जौनपुर। थानागद्दी-केराकत मुख्य मार्ग स्थित बांसबारी गांव में रविवार की सुबह सड़क दुर्घटना में एक वृद्ध की मौत होगा गयी। पुलिस ने लाश का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बता दें कि 65 वर्षीय नन्द लाल निवासी आसमान पट्टी बराई साइकिल से अपनी बीवी दुईजा देवी से मिलने ससुराल गजना थाना गौराबादशाहपुर जा रहे थे। बांसबारी गाँव स्थित बीआरसी कार्यालय के सामने पहुचे थे कि थानागद्दी की तरफ पीछे से तेज गति से आ रही ट्रक ने अनियंत्रित होकर साइकिल सवार नन्द लाल को रौंद दिया। मौके पर लोगों ने ट्रक को रोकने का प्रयास किया तो ट्रक केराकत कि तरफ भाग गया। आस-पास के लोगों ने स्थानीय पुलिस को सुचना दिया। नन्द लाल के जेब की तलाशी में मिली डायरी में बेटे का मोबाइल नंबर पर बातचीत होने पर शिनाख्त नन्द लाल गौड़ निवासी आसमान पट्टी के रूप में हो पायी। मौके पर सीओ प्रतिमा वर्मा एवं क्राइम इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह यादव भी पहुंच गए। पुलिस ने मृतक की लाश को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिये भेज दिया। मृत नन्द लाल के 3 बेटे लालमन, गुड्डू और चन्दन हैं जो रोजी—रोटी के चक्कर मे मुंबई में रहते हैं। नन्द लाल की पत्नी दुईजा देवी लगभग 20 वर्षों से अपने मायके गजना में रहती थी। बच्चों ने वहीं जमीन लेकर अलग घर बना रखा है। नन्द लाल अपनी बीवी से मिलने जा रहा थे। साइकिल पर झोले में सामान भी लिये हुए थे।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News