#JaunpurLive : मुख्यमंत्री ने विकास कार्यों को गिनाते हुये मांगा जनसमर्थन



पट्टीनरेन्द्रपुर में हुई मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा
सुइथाकला, जौनपुर। लोकसभा निर्वाचन के छठें चरण में जौनपुर सीट पर होने वाले चुनाव को लेकर मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ ने पट्टीनरेन्द्रपुर कॉलेज परिसर में जनसभा को सम्बोधित किया। मुख्यमन्त्री ने भाजपा सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों की सूची गिनाते हुए देश में तीसरी बार मोदी को प्रधानमंत्री बनाने की अपील किया। साथ ही अपने सम्बोधन की शुरुआत भारत माता की जय व वन्दे मातरम् के नारे के साथ किया। जनसभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमन्त्री ने कहा कि जौनपुर में इत्र की सुगन्ध एवं इमरती की मिठास के साथ जौनपुरवासियों की ईमानदारी भी प्रसिद्ध है। उन्होंने लोकसभा चुनाव को राम भक्तों और राम द्रोहियों के बीच होना बताया तथा जौनपुर लोकसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में मतदान की अपील करते हुए विकास का भरोसा दिलाया। जनसभा में सुरक्षा के व्यापक प्रबन्ध किये गये थे। क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत सिंह चौहान, थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह सहित परिसर में भारी संख्या में फोर्स की मौजूदगी के अलावा जनसभा परिसर के बाहर भी भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। संचालन भाजपा जिला मंत्री सुशील तिवारी ने किया। इस अवसर उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री गिरीश यादव, क्षेत्रीय विधायक रमेश सिंह के अलावा बदलापुर विधायक रमेश चन्द्र मिश्र सहित कई विधायक, पदाधिकारी, कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534