जौनपुर। जैसे-जैसे चुनाव की तारीखें नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे प्रत्याशियों का प्रचार-प्रसार भी जोर पकड़ता जा रहा है। भाजपा की जीत के लिए सीएम योगी, गृहमंत्री अमित शाह और पीएम मोदी भी जनसभा कर चुके हैं। सभी दलों के लोग बड़े-बड़े स्टार प्रचारक बुलाकर हवा बनाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन इन सबके बीच समाज विकास क्रांति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक सिंह अकेले ही मैदान में सबको टक्कर देते नजर आ रहे हैं।
दिन हो रात अशोक सिंह जनसंपर्क करने से खुद को एक भी दिन नहीं रोक रहे। रविवार को अशोक सिंह में मल्हनी क्षेत्र के सिद्दीकपुर और सदर विधानसभा के खेतासराय और मानी में जाकर ताबड़तोड़ जनसंपर्क किया। अशोक सिंह ने युवाओं को भरोसा दिया कि अगर वो सांसद बनते हैं तो सबसे पहले रोजगार उपलब्ध कराने का करेंगे, बिजली पानी की समस्या तो दूर हो ही ही साथ है। स्कूली बच्चों के लिए भी लाइब्रेरी बनवाएंगे। अपने जनसंपर्क के दौरान अशोक ने भाजपा, सपा और बसपा को सीधे-सीधे अपने निशाने पर रखा।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News