#JaunpurLive : सेवानिवृत कर्मचारी एवं पेंशनर्स संगठन ने साथी को किया याद



जौनपुर। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के पूर्व अध्यक्ष बीएन सिंह की 25वीं पुण्यतिथि पर सेवानिवृत कर्मचारी एवं पेंशनर्स संगठन के जनपद शाखा के अध्यक्ष सीबी सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित पेंशनर कक्ष में आयोजित हुई। श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित करते हुए परिषद के संरक्षक राकेश श्रीवास्तव ने स्व. बीएन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कर्मचारी हितों में किए गए संघर्ष के बारे में बताते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इसी क्रम में परिषद के अध्यक्ष डॉ० प्रदीप सिंह ने संबोधित करते हुये श्रद्धांजलि अर्पित किया। वहीं अन्य वक्ताओं ने स्व. सिंह ने अपने नेतृत्व में केंद्र समान महंगाई भत्ता की समानता एवं 1986 में केंद्र के बराबर वेतन राज्य कर्मचारियों के वेतनमान दिलाने के साथ दो प्रमुख वेतनमान की लड़ाई में कर्मचारियों का नेतृत्व कर सफलता दिलाई। इसी क्रम में अध्यक्ष द्वारा कलेक्ट्रेट में बनाए गए मेरा वोट मेरी ताकत सेल्फी पॉइंट के सामने मतदान हेतु शपथ भी दिलाया।। इस अवसर पर पारसनाथ यादव, के०के० त्रिपाठी, रामकृष्ण यादव, शेषनाथ सिंह, ओंकारनाथ मिश्रा, चंद्रशेखर सिंह, उन्नत त्रिपाठी, दशरथ राम, अमर बहादुर, प्रमोद शर्मा, लालमणि पांडेय, कृपाशंकर उपाध्याय, राममोहन राय, कंचन सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। श्रद्धांजलि सभा का संचालन सीबी सिंह ने किया।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534