Adsense

#JaunpurLive : गुरू दिखाते हैं बच्चों को अच्छी राहें: अशोक यादव



जगमोहन पब्लिक स्कूल महरूपुर प्रेमापुर में मेधावी सम्मान समारोह सम्पन्न
गौराबादशाहपुर, जौनपुर। सेवानिवृत्त जिला अभियोजन अधिकारी बिहार अशोक यादव ने कहा कि गुरू बच्चों को अच्छी राहें दिखाते हैं। बस जरूरत है कि बच्चे गुरू द्वारा दिखाए गये राहों पर चलकर अपनी कामयाबी की मंजिल तय करें। शनिवार को जगमोहन पब्लिक स्कूल महरूपुर प्रेमापुर में आयोजित मेधावी छात्र सम्मान समारोह को वह बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे। इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल हक अंसारी ने कहा कि हार उनकी होती है जो मान लेते हैं। जीत उनकी होती है जो ठान लेते हैं। हमेशा बच्चों को चाहिए कि हमेशा हर मंजिल से आगे बढ़कर मंजिल की तलाश करनी चाहिए। हौसला बुलंद हो इरादा नेक हों तो मंजिल कदम चूमने पर मजबूर हो जाती है। इसी क्रम में उन्होंने कालेज के इन्टर में यूपी बोर्ड परीक्षा में 95.2 प्रतिशत अंक हासिल कर जनपद में छठां स्थान पाने वाले छात्र यश गुप्ता की चर्चा करते हुए कहा कि इस स्कूल के और भी बच्चे—बच्चियों को प्रेरणा लेनी चाहिए। इस दौरान स्पींकिंग गुरू विवेक यादव ने अपने स्पीच से बच्चों का हौसला बुलंद किया। वरिष्ठ शिक्षक रमपत यादव ने सभी मेधावी छात्र—छात्राओं को शुभकामनाएं दिया। बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले छात्र स्वाती यादव, राज यादव, प्रवीण मौर्य, सौरभ यादव, शिवम राव आदि को मुख्य व विशिष्ट अतिथि ने मेडल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम संयोजक/प्रबंधक विजय प्रताप यादव एडवोकेट ने समस्त अतिथियों का स्वागत करते हुये आभार प्रकट किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बेनी माधव सिंह एवं का संचालन ज्ञानचंद ने किया।

Post a Comment

0 Comments