Adsense

#JaunpurLive : पूर्व विधायक बाबा दुबे ने सपा से दिया इस्तीफा



बदलापुर, जौनपुर। जनपद के बदलापुर विधानसभा के पूर्व विधायक ओम प्रकाश दूबे उर्फ बाबा ने समाजवादी पार्टी के इस्तीफा दे दिया। चुनाव के मौके पर अचानक पार्टी से त्याग पत्र देना राजनीति अखाड़े में भूचाल जैसा माना जा रहा है। इसको लेकर चर्चाओं का माहौल भी गर्म हो गया है। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव को भेजे गये पत्रक में श्री दूबे ने कहा कि मेरे निजी और राजनीतिक सिद्धांतों के विपरीत होने के कारण मैं गलत पृष्ठभूमि एवं आचरण वाले किसी भी व्यक्ति का समर्थन या प्रचार न पूर्व में कभी किया है और न ही वर्तमान में करूंगा। ऐसे में मैं समाजवादी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता त्याग रहा हूं।

Post a Comment

0 Comments