रोड नहीं तो वोट नहीं के नारों से क्षेत्र रहा गूंजायमान
सुजानगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के भुईधरा गांव में सड़क न बनने से नाराज ग्रामीणों ने बुधवार को मतदान बहिष्कार करने का निर्णय लिया। बेलवार से सुजानगंज मेन मार्ग से भुईधरा संपर्क मार्ग जर्जर है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से लेकर संबंधित सभी अधिकारियों एवं स्थानीय नेताओं से कई बार मांग की लेकिन सड़क नहीं बनी। ग्रामीणों ने कहा कि हम सभी मतदान नहीं करेंगे। उक्त गांव निवासी सत्यम तिवारी ने बताया कि इस संपर्क मार्ग से करीब 5 हजार आबादी का गांव आता जाता है। कई बार शिकायत की गई लेकिन सड़क बन नहीं पाई। अगर सड़क नहीं बनती है तो हम सभी ग्रामवासी मतदान नहीं करेंगे।
0 Comments