#JaunpurLive : जेसीआई जौनपुर ने परिवार दिवस पर आयोजित की प्रतियोगिता



जौनपुर। जेसीआई जौनपुर ने अन्तर्राष्ट्रीय परिवार दिवस पर ब्लॉसम स्कूल के बच्चों के बीच परिवार के महत्व पर निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता व पुरस्कार वितरण कार्यक्रम संस्थाध्यक्ष आशुतोष जायसवाल की अध्यक्षता में किया। प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान माही अरोरा, द्वितीय स्थान रिया एवं तृतीय स्थान दृष्टि सिंह ने प्राप्त किया जबकि निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अंशिका सोनी, द्वितीय पुरस्कार सुहानी विश्वकर्मा, तृतीय स्थान माही ने प्राप्त किया। इस दौरान पूर्व मंडलाध्यक्ष राधेरमण जायसवाल ने संयुक्त परिवार के महत्व को बताते हुए अपने बचपन की यादें साझा किया। पूर्व अध्यक्ष शशांक सिंह ने एक बच्चे के प्रश्नों का उत्तर देते हुए कहा कि परिवार अच्छा ही होता है। अच्छा या खराब नहीं। परिवार ही हमारे संस्कार की प्रथम पाठशाला होती है। संस्थाध्यक्ष आशुतोष जायसवाल ने सभी का स्वागत करते हुये कहा कि आधुनिक जीवनशैली की वजह से संयुक्त परिवार का विघटन व एकल परिवार का प्रचलन बढ़ रहा है। उन्होंने कोविड-19 के समय संयुक्त परिवार के महत्व को विस्तार से बताया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षकगण, उपाध्यक्ष संतोष अग्रहरि, सौरभ बरनवाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। संचालन मनीष तिवारी ने किया। अन्त में कार्यक्रम संयोजक सौरभ बरनवाल ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534