Adsense

#JaunpurLive : समाज विकास क्रान्ति पार्टी के प्रत्याशी ने डीएम कार्यालय का किया घेराव



जौनपुर। समाज विकास क्रांति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और लोकसभा सदर से प्रत्याशी अशोक सिंह बुधवार को अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय धमक पड़े। सभी लोग कलेक्ट्रेट में भारी संख्या में समर्थक पुलिस प्रशासन हाय—हाय के नारे लगा रहे थे। इस दौरान अशोक सिंह ने आरोप लगाया कि अभी तक हमें सुरक्षा के लिए कोई पुलिसकर्मी नहीं दिया गया है। अगर मुझे कुछ हो जाता है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाया। इसके बाद जिला निर्वाचन अधिकारी ने उन्हें बुलाकर ज्ञापन लिया और आश्वासन दिया कि आपको सुरक्षा कर्मी दिया जाएगा। इसके बाद श्री सिंह अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ वहां से चले। फिलहाल इस दौरान कलेक्ट्रेट परिसर में अफरा—तफरी का माहौल देखा गया।

Post a Comment

0 Comments