#JaunpurLive : मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई



मड़ियाहूं, जौनपुर। आगामी लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मड़ियाहूं नगर पंचायत की ओर से लगातार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। मंगलवार को नगर पंचायतकर्मियों ने नगर क्षेत्र में मतदाता जागरूकता रैली निकालकर जनजागरण किया। रैली में शामिल कर्मचारी विभिन्न नारों व स्लोगन के जरिये लोगों को मताधिकार के लिए प्रेरित किये। अधिशासी अधिकारी चंदन सिंह गौड़ के नेतृत्व में निकाली गई रैली में शामिल कर्मचारियों ने आगामी 25 मई को मतदान में भाग लेने की अपील की। इस अवसर पर लिपिक अमरनाथ विश्वकर्मा, अनूप, धीरज, गुड्डू, आनन्द, सुशील, बृजेश, आरिफ राइन सहित दर्जनों की संख्या में लोग शामिल रहे।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534