शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत समैसा गांव निवासी एक युवक की ट्रैक्टर पलटने से गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के समैसा गांव निवासी 20 वर्षीय शनि पुत्र रामजीत गुरुवार को गांव के जय प्रकाश यादव का ट्रैक्टर लेकर मिट्टी लादने हेतु खुटहन थाना क्षेत्र के बनुडीह गांव से लाद कर आ रहा था। तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटने से शनि दब गया। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में लोगों ने उक्त घायल को बाहर निकालकर इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक 3 भाइयों में सबसे बड़ा था। वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News