शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर के नयी आबादी मोहल्ला स्थित तहसील मुख्यालय के समीप सड़क दुघर्टना में बाइक सवार को स्कार्पियो ने टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया। जानकारी के अनुसार जनपद के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के जंगीपुर कला हरिहरपुर गांव निवासी 25 वर्षीय अर्जुन यादव पुत्र अच्छे लाल यादव गुरुवार को किसी काम से तहसील मुख्यालय पर आये थे। वापस घर जाने के दौरान स्कार्पियो की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उक्त घायल युवक को बेहतर इलाज हेतु जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।
0 Comments