#JaunpurLive : सेमीफाइनल में पहुंची केराकत बी टीम

शैलेंद्र पाल सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर बने मैन ऑफ द मैच
जौनपुर। क्रीड़ा अधिकारी डॉ. अतुल सिन्हा ने अवगत कराया कि लोकतंत्र के महापर्व पर जौनपुर में 25 मई 2024 को लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 हेतु मतदान होना है। मतदान प्रतिशत बढ़ाने व युवा मतदाताओं को जागरूक एवं प्रोत्साहित करने के लिए जिला प्रशासन एवं जिला खेल कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के परिसर में स्थित एकलव्य स्टेडियम में जौनपुर चुनाव क्रिकेट चौम्पियनशिप-2024 के आयोजन के दूसरे चक्र का तीसरा मुकाबला तहसील केराकत बी व मड़ियाहूं बी के मध्य खेला गया जिसमें मड़ियाहूं बी की टीम ने 18.4 ओवर में 101 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी। केराकत बी की टीम ने निर्धारित लक्ष्य को 14.1 ओवर में मात्र 4 विकेट के नुकसान पर 105 रन बनाकर विजयी हुई।
केराकत बी के शैलेंद्र पाल ने बल्लेबाजी व गेंदबाजी में अपना सराहनीय योगदान किया इन्होंने 27 बाल पर 26 रन बनायें और नाट-आउट रहे, जिसमें 3 चौका भी शामिल था इसी तरह अपनी धारदार गेंदबाजी से शैलेन्द्र ने 4 ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट लिये और मैन ऑफ द मैच के खिताब पर कब्जा किया। केराकत बी के बल्लेबाज रंजीव कुमार सिंह ने 31 बाल पर 34 रन बनाए जिसमें 4 चौका व 2 छक्के सम्मिलित रहे। केराकत बी के नवनीत यादव ने भी अच्छी बालिंग करते हुए 4 ओवर 20 रन देकर 3 विकेट लिये। मड़ियाहूं बी की ओर से आसिफ सिद्दीकी ने 21 बाल पर 28 रन बनाया, जिसमें 5 चौके शामिल थे। शुभम ने 36 बाल पर 27 रन बनाया जिसमें 3 चौका भी था। मड़ियाहूं बी की ओर से योगेन्द्र विश्वकर्मा ने 4 ओवर में 30 रन देकर 2 विकेट लिये। मैन ऑफ द मैच शैलेन्द्र पाल को जिला व्यायाम शिक्षक ने पुरस्कृत किया।
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534