Adsense

#JaunpurLive : कयार गोलीकांड में 5 आरोपी गिरफ्तार

जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कयार में मंगलवार सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से गांव गूंज उठी थी। पुलिस ने बुधवार को 5 आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मौके से घटना में प्रयुक्त तमंचा और कारतूस भी बरामद किया। कयार में गांव में 68 वर्षीय एजाज व 35 वर्षीय अरमान पुत्र सलाम के बीच जमीन के विवाद को लेकर मंगलवार को मारपीट हो गई थी। इस दौरान अरमान ने कट्टे से फायर कर दिया, जो गोली एजाज के पेट में लग गयी। घायल एजाज को परिजन द्वारा जिला अस्पताल लाया गया, जहां पर एजाज की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मो. अरमान पुत्र मो. सलाम, इसरत जहां पत्नी मो. सलाम, कु. हुसना बानो पुत्री मो. सलाम, इरफाना पत्नी वहाजुद्दीन निवासी पोटरिया को गिरफ्तार कर लिया।
थानाध्यक्ष राजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और घटना में प्रयुक्त हथियार को भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार आरोपित को जेल भेज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments