Adsense

#JaunpurLive : डा. जेपी यादव ने बच्चों को दिये टी—शर्ट

 

धर्मापुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के कौवापार गांव में स्थित समाजवादी शिक्षण संस्थान पर मां आशा हेल्थ केयर के संचालक डॉ जेपी यादव द्वारा बच्चों को टी-शर्ट वितरित किया गया। टी-शर्ट पाकर संस्थान के बच्चे काफी खुश हुये।  इस मौके पर डॉ यादव ने कहा कि एक समान ड्रेस होने से बच्चों के बीच समानता का भाव रहेगा। जिस तरीके से विगत 4 सालों से समाजवादी शिक्षण संस्थान द्वारा बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देने का कार्य किया जा रहा है, ऐसे सराहनीय कार्यों में हम सभी लोगों को भी समय—समय पर सहयोग करना चाहिए। इस दौरान संस्थान के संचालक नितेश यादव ने डॉ जेपी यादव का संस्थान के तरफ से आभार प्रकट किया। इस अवसर पर पंकज नेता, संदीप, किशन बादशाह, डॉ साहुल, रोहित, दीपेंद्र, अत्येन्द्र, राहुल, रोज आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments