#JaunpurLive : मतदान में उत्सव के समान होनी चाहिये आपकी सहभागिता: आचार्य शान्तनु



राष्ट्रहित में मतदान और हम सब परिवारों की भूमिका विषय पर कार्यक्रम आयोजित
जौनपुर। भारत विकास परिषद शौर्य के संस्थापक अध्यक्ष डा. सन्दीप पाण्डेय के नेतृत्व में लोकतंत्र के महापर्व के आयोजन के समय लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से एक वृहद कार्यक्रम 'राष्ट्रहित में मतदान और हम सब परिवारों की भूमिका' का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि/मुख्य वक्ता के रूप में अन्तर्राष्ट्रीय कथा वाचक आचार्य शान्तनु महाराज का आगमन हुआ। कार्यक्रम का प्रारम्भ सर्वप्रथम भारत माता एवं स्वामी विवेकानन्द के चित्र पर पुष्पार्पण से हुआ जिसके बाद महिला संयोजिका ज्योति श्रीवास्तव ने वन्दे मातरम गीत गाया। इसके बाद संस्थाध्यक्ष डा. सन्दीप पाण्डेय ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि मतदान हमारा अधिकार भी है और नैतिक कर्तव्य भी। हम सभी को अपने राष्ट्र धर्म का पालन करते हुए निश्चित रूप से मतदान करना चाहिये। इस तरह के जागरूकता आयोजनों से मत प्रतिशत में वृद्धि अवश्य देखने को मिलेगी। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता आचार्य शान्तनु महाराज ने कहा कि हम जब परिवार में कोई उत्सव मनाते हैं, उसमें जो सबसे आवश्यक बात है, वह है परिजनों की शत—प्रतिशत सहभागिता। इसी प्रकार हमारा लोकतंत्र भी सर्वश्रेष्ठ बन सके, उसके लिये आवश्यक है कि इस मतदान में आप सभी की शत प्रतिशत सहभागिता बने। ऐसी घटनाएं भी होती हैं कि एक मतदान से प्रत्याशी चुनाव हार गये इसलिये प्रत्येक वोट का महत्व है। विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघचालक डा. सुभाष सिंह, नगर संघचालक धर्मवीर जी एवं जिला प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रजत जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले डा. राम नारायण सिंह, दयाशंकर निगम, अवधेश गिरि, रविन्द्र गुप्ता को मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया। इसके पश्चात् अध्यक्ष डा. सन्दीप पाण्डेय के साथ संगठन के लोगों ने मिलकर शान्तनु महाराज को स्मृति चिन्ह भेंट किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस अवसर पर डा. शैलेश सिंह, नीरज श्रीवास्तव, अतुल जायसवाल, जनार्दन पाण्डेय, अनिल गुप्ता, कंचन पाण्डेय, मीरा अग्रहरि, अंजू सिंह, जया सिंह, रीना उपाध्याय, प्रशान्त सिंह, सन्दीप चौधरी, जयशंकर सिंह, राजेश कुमार, अतुल मिश्र, ज्ञान प्रकाश उपाध्याय, प्रमोद सैनी, रमेश श्रीवास्तव, सत्येन्द्र सिंह, आनन्द अस्थाना, अम्ब्ररीश पाठक, आनन्द मिश्र, अभिषेक श्रीवास्तव, डा. विकास यादव, डा. अरूण मिश्र, अनिल सिंह, शमशेर बहादुर पाल, राघवेन्द्र सिंह, डा. अमरनाथ पाण्डेय, राजीव साहू, डा. आलोक दास सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष अमित पाण्डेय ने किया। अन्त में कोषाध्यक्ष पंकज सिंह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534