Adsense

#JaunpurLive : निराश्रित गोवंशों के लिये जौनपुर गौ रक्षा टीम ने दिये 80 हजार रूपये



जौनपुर। गौ रक्षा टीम द्वारा निराश्रित गोवंश के सेवा हेतु बाबा राम अधीन दास जनसेवा संस्थान को 80000 दिया गया। इसी को लेकर गौ रक्षा के विभाग प्रमुख पवन जी की अध्यक्षता में जनपद मुख्यालय पर बैठक हुई जहां गौ रक्षा दल के सदस्यों द्वारा नाभिपुर में संचालित गौशाला बाबा राम अधिन दास जनसेवा संस्थान को 80000 चेक के माध्यम से संस्था के प्रबंधक जय प्रकाश मिश्रा को प्रदान किया गया। बैठक में बोलते हुए अकिंचन फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ चिकित्सक डॉ अमरनाथ पाण्डेय ने कहा कि गौ माता हम सबके लिए पूजनीय हैं। हमारे धर्म और संस्कृति में गौ माता का बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है। उनके सुरक्षा सेवा के लिए और भी जो किया जा सकता है, हम सभी लोग संयुक्त रूप से करते रहेंगे। इसी क्रम में गौ रक्षा विभाग प्रमुख पवन ने कहा कि गौ सेवा बहुत ही महत्वपूर्ण और धर्म का कार्य है जिसे कर पाना हम सबके लिए सौभाग्य का विषय है। गौ रक्षा दल के सभी सदस्यों ने शपथ लिया कि आने वाले समय में हम सभी लोग गौ सेवा हेतु जनसंपर्क के माध्यम से गौशाला को और भी सुविधा मुहैया करायेंगे जिससे निराश्रित गोवंश के सेवा में कोई कमी किसी भी प्रकार की न रह जाय और न कमी आने पाये। इस अवसर पर अवधेश मौर्य, राज दुबे, रतन सिंह परमार, यादवेंद्र मिश्र एडवोकेट सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। आभार और धन्यवाद संस्थाध्यक्ष जय प्रकाश मिश्रा ने ज्ञापित किया।

Post a Comment

0 Comments