Adsense

#JaunpurLive : जौनपुर जंक्शन पर बिना मतलब के देर तक खड़ी रही किसान व कामाख्या ट्रेन



जौनपुर। फिरोजपुर से धनबाद को जाने वाली 13308 गंगा सतलज/किसान एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय शाम 5:20 से 16 घण्टे से ज्यादा विलंब से सोमवार की सुबह 9:30 बजे जौनपुर जंक्शन के प्लेटफार्म नम्बर 1 पर खड़ी हो गई। काफी देर तक खड़ी होने पर यात्रियों को पता चला कि पटना से गोमती नगर जाने वाली 22345 वंदे भारत आने के बाद चलेगी जबकि वन्दे भारत उस समय बाबतपुर से निकल रही थी। उसके बाद ही गांधी धाम से कामाख्या जाने वाली 15667 गांधी धाम एक्सप्रेस भी जो कई घंटा विलंब से चल रही थी, जौनपुर जंक्शन पर खड़ी हो गई। ऐसे में दोनों गाड़ियों में बैठे यात्रियों व वाराणसी जाने वाले श्रद्धालु काफी परेशान रहे। वंदे भारत के जाने के काफी देर बाद जहां कामाख्या एक्सप्रेस 10:52 बजे जौनपुर से छोड़ी गयी, वहीं किसान एक्सप्रेस जौनपुर जंक्शन में 1 घंटा 35 मिनट तक खड़े होने के बाद 9:30 से 11:08 बजे छोड़ी गयी। ऐसे में देखा गया कि यात्री भूख—प्यास और धूप—गर्मी से बेहाल व हलकान नजर आये।

Post a Comment

0 Comments