Adsense

#JaunpurLive : विधायक रागिनी बनीं सपा की स्टार प्रचारक

नवनियुक्त सपा प्रदेश अध्यक्ष को दी शुभकामना
जौनपुर। मछलीशहर की सपा विधायक डा. रागिनी सोनकर को शीर्ष नेतृत्व की ओर से स्टार प्रचारक बनाए जाने पर जिले के सपाइयों के साथ लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी बने नेताओं में काफी उत्साह है। यह पत्र सपा के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रो. राम गोपाल यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पास प्रेषित कर अवगत कराया है। जिले के सपाजनों ने कहा कि विधायक रागिनी सोनकर की अपनी मेहनत, जनसम्पर्क के साथ अपनी बातों को जनता के बीच शालीनता और समझदारी के साथ रखने की कला के चलते उन्हें यह जिम्मेदारी मिली है। इस संबंध में विधायक डॉ. रागिनी सोनकर ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और प्रमुख महासचिव प्रो. राम गोपाल यादव के प्रति आभार जताया है। उन्होंने कहा कि मुझे जो भी जिम्मेदारी मिली है, उसका निर्वहन हमेशा करती रही हूं और कार्यकर्ताओं के उत्साह के बल पर और भी बखूबी तरीके से इसे निभाऊंगी। उन्होंने पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल को शुभकामना देते हुये कहा कि एक स्टार प्रचारक के रूप में मुझे अधिक से अधिक लोगों तक अपने कार्यों और योजनाओं का संदेश पहुंचाने के अतिरिक्त उन्हें समाज के विभिन्न वर्गों और समूहों के साथ संवाद करने का अवसर मिलेगा जिससे समाज के अधिकतर लोगों तक उनके कार्यों का सम्मान और समर्थन पार्टी को मिल सके।

Post a Comment

0 Comments