Adsense

#JaunpurLive : बारजा विवाद में चली गोली में एक की हुई मौत, दो घायल

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को लिया हिरासत में
जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कयार गांव में मंगलवार की सुबह छत के बारजा के विवाद में गोली चलने पर एक की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मुख्य आरोपी समेत 4 को हिरासत में ले लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कयार गांव निवासी एजाज अहमद उर्फ बिफ्फन 62 वर्ष अपने घर का निर्माण करवा रहे थे। घर का बारजा पड़ोसी मोहम्मद अरमान के घर से छू रहा था। इस बात को लेकर एक दिन पहले सोमवार को अरमान व उसके परिजनों ने आकर आपत्ति की तो मौके पर मौजूद एजाज के पुत्र अब्दुल रहीम ने विरोध किया तो उसकी पिटाई कर दी। जब घर से एजाज सहित अन्य सदस्य निकले तो अरमान सहित अन्य लोग अपने घर में भाग गए। इसके बाद घर के अंदर से ईंट-पत्थर चलाने लगे। इसमें एजाज, उसकी पत्नी, पुत्र रहीम घायल हो गया। इसमें एजाज ने अरमान पक्ष पर सरायख्वाजा थाना में मुकदमा दर्ज कराया था। इस पत्थरबाजी में अरमान के घर के सदस्य याकूब के पैर में भी चोट आई थी।
इसी बात को लेकर अरमान व उसके भाई मोहम्मद रहमान मंगलवार की सुबह एजाज के घर पहुंच गए। पहले तो दोनों में लाठी-डंडे से वार हुआ। जब देखा कि घर से अन्य सदस्य आ गये तो इन दोनों ने असलहा निकालकर दो गोलियां चलाईं। एक गोली एजाज के पेट में लग गई जबकि दूसरी गोली से उसका पुत्र अब्दुल रहीम 20 वर्ष उसकी पुत्री सादिया 18 वर्ष घायल होकर जमीन पर गिरकर तड़पने लगे। गोली की आवाज सुनकर गांव में हड़कंप मच गया और घटनास्थल पर गांव के लोग पहुंच गए। इसकी सूचना सरायख्वाजा पुलिस को दी। सूचना लगते ही कई थाने की फोर्स पुलिस अधीक्षक डा. अजय पाल शर्मा ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल किया। फॉरेस्टर की टीम ने पहुंचकर जांच के लिए सैंपल लिया। परिजन घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले गये जहां उपचार के दौरान एजाज की मौत हो गई जबकि दो अन्य का उपचार चल रहा है। घटना में पुलिस ने एजाज के भाई असलम की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया। अभी तक मुख्य आरोपी अरमान, उसके भाई रहमान, मां, बहन को गिरफ्तार कर लिया गया है।
इस बाबत पूछे जाने पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि बारजे के विवाद को लेकर मारपीट में गोली चलने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि दो लोग घायल हैं। इसमें मुकदमा दर्ज करते हुए मुख्य आरोपी अरमान, भाई रहमान, मां, बहन समेत चार लोगों गिरफ्तार कर चालान कर दिया गया है।

Post a Comment

0 Comments