बेहतर उपचार के लिये वाराणसी रेफर
बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम
सरायख्वाजा, जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के फार्मेसी संस्थान के विभागाध्यक्ष डा. नृपेंद्र सिंह पर सोमवार की सुबह सरायख्वाजा के सिद्दीकपुर आईटीआई के पास नकाबपोश बदमाशों ने प्राणघातक हमलाकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिला अस्पताल से बेहतर उपचार के लिए वाराणसी रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली के उमरपुर (परमानतपुर) निवासी डा. नृपेंद्र सिंह आम दिनों की तरह घर से बाइक से सोमवार सुबह 9:30 बजे विश्वविद्यालय जा रहे थे। रास्ते में शाहगंज जौनपुर मार्ग पर सिद्दीकपुर आईटीआई के पास पहले से घात लगाए अज्ञात नकाबपोश बाइक सवार छह बदमाशों ने उन्हें रोक लिया पत्थर, रॉड से सिर में गंभीर चोटें पहुंचाई। वह लहूलुहान हो गए। उनकी चीख-पुकार सुनकर जब तक लोग जुटते बाइक सवार हमलावर उमानाथ सिंह राजकीय मेडिकल कालेज की तरफ भाग गए। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस व परिवार को दी।मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स व परिवार के लोगों ने गंभीर रूप से घायल डा. नृपेंद्र सिंह को जिला अस्पताल पहुंचाया। घटना की खबर लगते ही बड़ी संख्या में शिक्षक चीफ प्रॉक्टर डॉ. राजकुमार सोनी, चीफ वार्डन डॉ. मनीष प्रताप सिंह, प्रो. अजय द्विवेदी, डॉ. अमित वत्स, राजेंद्र प्रताप सिंह समेत भारी संख्या में छात्र व शुभचिंतक अस्पताल पहुंच गए। डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बीएचयू ट्रामा सेंटर भेज दिया। सूत्र बताते हैं कि हमलावर विश्वविद्यालय के ही दो प्राध्यापकों का नाम ले रहे थे। इसके चलते कयास लगाया जा रहा है कि विभागीय रंजिश को डा. नृपेंद्र सिंह पर जानलेवा हमला किया गया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। घायल डा. नृपेंद्र सिंह के भाई शैलेंद्र सिंह ने पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि विश्वविद्यालय के दो शिक्षकों पर छात्रों से वसूली कर उत्तर पुस्तिका में शून्य अंक की बजाय 56 अंक दिए जाने के मामले की जांच के बाद परीक्षा समिति ने उनके बर्खास्तगी की संस्तुति की थी। जिससे विश्वविद्यालय के कई शिक्षक मेरे भाई से रंजिश रख रहे थे। इस बात की जानकारी उन्होंने पहले ही घर वालों को दिया था। उन्हीं लोगों ने उनके भाई पर प्राण घातक हमला किया है। शैलेंद्र सिंह ने विश्वविद्यालय के एक प्रोफेसर, एक संविदा शिक्षक के खिलाफ नामजद और छह अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया है। पुलिस ने आईपीसी 323, 504, 506, 308 व 120-बी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर मामले की छानबीन कर रही है। इस संबंध में एसएचओ प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि भाई की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर मामले की छानबीन की जा रही है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News