Adsense

#JaunpurLive : पंचतत्व में विलीन हुए पत्रकार आशुतोष



घटना के 24 घण्टे बाद भी पुलिस के हाथ खाली
 शाहगंज, जौनपुर। पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव का शव पोस्टमार्टम के बाद सोमवार की रात घर पहुंचा तो परिवार समेत पूरे गांव में कोहराम मच गया। क्षेत्राधिकारी अजित सिंह चौहान के नेतृत्व में भारी पुलिस बल पूरी रात गांव में चक्रमण करते रहे। मंगलवार की सुबह घर से अंतिम यात्रा निकली। गांव के ही मुरदहवा पोखरा स्थित श्मशान पर उन्हें पंचतत्व में विलीन किया गया। मुखाग्नि उनके पुत्र सार्थक श्रीवास्तव ने दी। शमशान घाट पर पूर्व विधायक बांकेलाल सोनकर के अलावा ग्राम प्रधान, बीडीसी समेत भारी संख्या में ग्रामीण के अलावा पुलिस प्रशासन मौजूद रहा। चिता के पास मौजूद लोगों में गंवई राजनीति की भेंट की चर्चा होती रही। फ़िलहाल घटना के 24 घण्टे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। गांव से लेकर घटनास्थल तक से दर्जनभर लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ में जुटी है। घटना के बाद क्षेत्र में लगे तमाम सीसी टीवी फुटेज को खंगालने पर सफेद रंग की अपाचे बाइक पर सवार मुँह बांधे दो व्यक्ति जौनपुर की ओर भागते तो दिख रहे, लेकिन कुछ दूर जाने के बाद ही नदारत हो गए। मुँह बंधा होने के कारण उनकी पहचान होना मुश्किल हो रही है। फिलहाल पुलिस की 5 टीम, क्राइम ब्रांच, एसटीएफ की टीम तमाम पहलुओं पर जांच करने और हत्यारों का सुराग लगाने में जुटी हुई है।

Post a Comment

0 Comments