#JaunpurLive : परीक्षा दे रहे छात्र को वीडियो कॉल पर मां ने देखा तब मिली राहत



पाकिस्तानी कोड 'प्लस 92' वाले नम्बर से कॉल कर साइबर अपराधियों ने मांगे 20000
जौनपुर। साइबर अपराधियों के रोज नए तरीकों से लोग खासे परेशान दिख रहे हैं। शनिवार को पूर्वांचल विश्वविद्यालय के एक विद्यार्थी को रेप केस में फंसे होने का बताकर साइबर अपराधियों ने पुलिस बनकर उसकी मां को पाकिस्तानी कोड वाले नंबर से व्हाट्सएप कॉल कर पैसे की मांग की। बहन अलर्ट हुई और प्रोफेसर से बात कर वीडियो कॉल किया मां ने परीक्षा दे रहे बेटे को देखा तब जाकर घर वालों ने राहत की सांस ली। शनिवार को साइबर अपराधियों ने विश्वविद्यालय के एक छात्र की मां को फोन कर उसके बेटे को रेप में फंसे होने के जानकारी दी और इस मामले को रफा दफा करने के लिए 20 हजार रुपये की मांग की गई। पैसा न देने पर खामियाजा भुगतने की भी चेतावनी दी गई। इस फोन के बाद छात्र की मां—बहन परेशान हो गये। घर में माहौल पूरा बदल गया। छात्र की बहन भी विश्वविद्यालय की छात्रा है। वह अलर्ट हुई जिसने विश्वविद्यालय के प्रो. अविनाश पाथर्डिकर मामले को कॉल करके तुरंत घटना की जानकारी दी। उन्होंने मां को वीडियो कॉल पर परीक्षा दे रहे छात्र को दिखाया और विवि की बिल्डिंग आदि देखने के बाद मां को चैन मिला। विवि के साइबर क्लब के नोडल अधिकारी डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर ने बताया कि इस तरह की घटना लगातार बढ़ती जा रही है। अगर आपके परिवार में किसी को फोन कर किसी घटना में फंसे होने की जानकारी के एवज में पैसे की मांग की जा रही हो तो बिल्कुल डरे नहीं और साइबर क्राइम पोर्टल पर इसकी शिकायत अवश्य दर्ज करायें।
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534