#JaunpurLive : डेहरी के पोखरे में तैरता मिला किशोर का शव, मचा हड़कम्प



शादी में गया था मृतक, वापस न आने पर दर्ज हुई थी गुमशुदगी
केराकत, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली के सरकी चौकी क्षेत्र अंतर्गत डेहरी गांव में रविवार की सुबह लापता किशोर का पोखरे में तैरता शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई। गौरतलब हो कि डेहरी गांव निवासी मोहम्मद कादिर पुत्र वसीम अहमद 16 वर्ष शादी विवाह में अपने बड़े पिता के साथ तंदूरी रोटी बनाने का कार्य करता था। शुक्रवार को चाचा की लड़की की शादी में गया हुआ था। सुबह वापस न आने पर परिजनों ने काफी खोजबीन की। कहीं पता नहीं चलने पर कोतवाली पहुंच शनिवार को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रविवार की सुबह गांव की किशोरी अपने घर का कचरा फेंकने गांव के बगिया पोखरे में पहुंची तो पोखरे में तैरते हुए शव पर नजर पड़ते ही चीखने चिल्लाने लगी।


 चीख पुकार की आवाज सुन आस-पास के लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। शव मिलने की सूचना पर पहुंचे परिजन शव की पहचान कर रोने बिलखने लगे। घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। घटनास्थल पर प्रभारी निरीक्षक समेत फॉरेंसिक टीम पहुंच जांच पड़ताल की। परिजनों के अनुसार मोहम्मद कादिर को मिर्गी की बीमारी थी। डॉ बहादुर अली खां के यहां से लगभग एक से डेढ़ माह पूर्व से दवा चल रही थी। मृतक दो भाई व तीन बहनों में सबसे बड़ा था। घटना से परिवार में मातम छाया हुआ है। परिजनों का रो—रो कर बुरा हाल है।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534