#JaunpurLive : चुनाव को लेकर की गयी बैठक

 

जफराबाद, जौनपुर। स्थानीय थाना परिसर में शनिवार को सीओ सिटी देवेश सिंह के नेतृत्व में चुनाव को लेकर क्षेत्र के सम्मानित जनों के साथ बैठक हुई जहां उन्होंने कहा कि जो भी संवेदनशील बूथ है, उस पर प्रशासन की नजर है। थानाध्यक्ष सुरेंद्र नाथ सिंह को निर्देश देते हुए कहा कि ऐसे बूथों पर हुए बवाल के चिन्हित लोगों पर नजर रखिये। अगर कहीं पर लगता है कि गड़बड़ी हो रही या बवाल होने की संभावना हो तो तत्काल आप लोग सूचना करें। अगर कोई भी असामाजिक तत्व, अपराधी, गुंडा चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास करता है या माहौल खराब करने की कोशिश करें तो उस पर तुरन्त कार्यवाही करें। लोकसभा चुनाव शांतिपूर्वक कराना हम सभी की पहली प्राथमिकता है। थानाध्यक्ष सुरेंद्र नाथ सिंह ने कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रत्याशी के पक्ष में प्रलोभन देकर या शराब, पैसा आदि का वितरण करते हुए पाया गया। तो उसके खिलाफ करवाई की जाएगी। अगर इस तरह की आप लोगों को सूचना मिलती है तो तत्काल थाना पर सूचना दें। थाना क्षेत्र में 25 ऐसे सवेदनशील बूथ है जिस पर निगरानी की जा रही है। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष कजगांव फिरोज खान, ग्राम प्रधान रमेश चन्द्र जायसवाल, ग्राम प्रधान वीरेंद्र सिंह चौहान, प्रधानपति शीतला प्रसाद यादव, राजेश निषाद, प्रधानपति मनोज यादव, राजेश यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534