ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी की मिलीभगत से कर दिया गया मृतक
सिरकोनी, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के हीरापुर ग्रामसभा के राजस्व गांव जमालपुर निवासी विश्वनाथ सिंह 65 साल को सरकारी अभिलेख में मृतक दर्ज कर दिया गया है। उपरोक्त प्रकरण ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी की मिलीभगत से हुआ। जिंदा व्यक्ति सरकारी अभिलेख में दर्ज मृतक शब्द को कटवाने के लिए सभी मातहत अधिकारियों के पास गया लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उपरोक्त निवासी समाज कल्याण विभाग में पेंशन के लिए रजिस्ट्रेशन मई 2022 में कराया। लगभग छः माह बाद उसने ब्लॉक स्तर पर पता किया तो उसे बताया गया कि आपको अपात्र घोषित कर दिया गया है। कारण आप जीवित नहीं है।अरे सर, मैं ही विश्वनाथ हूं। होंगे लेकिन आप सरकारी अभिलेख में मृतक हैं। यह बात सुनकर वह सरकारी अभिलेख का प्रमाण जुटाने लगा। उसे बताया गया कि गांव के जनप्रतिनिधि के हस्ताक्षर के बाद ही आपको मृतक घोषित किया गया है। यह बात सुन वह ग्राम प्रधान के पास आकर आपबीती बताया तो उसे टाल मटोल जवाब देकर कर उसे हटा दिए। उससे कहा गया कि इस संदर्भ में मेरी कोई गलती नहीं है। यह ऊपर के अधिकारियों के सहयोग से हुआ है। वह सिरकोनी ब्लॉक के अपने क्षेत्र के उस समय के सेक्रेटरी कलश यादव से आपबीती बताया तो उसने भी कहा कि मैंने ऐसा कुछ किया ही नहीं है। इस प्रकार के निराशा जवाब से वह लगभग दो साल से परेशान है। अपने आपको सरकारी अभिलेख में जीवित दर्ज कराने के लिए जो अभी तक नहीं हो पाया जिससे वह थक हार के प्रतिनिधि से आपबीती सुनाया। उसकी बात सुनते ही जब हीरापुर ग्राम प्रधान से बात किया गया कि गांव का व्यक्ति आपके द्वारा मृतक घोषित है जो आज जिंदा है। उन्होंने बताया कि ऐसा कुछ नहीं है। यह कार्य मेरे सेक्रेटरी कलश यादव के समय में हुआ है। सारी जिम्मेदारी उन्ही की है। जब सेक्रेटरी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि ऐसी कोई जानकारी मुझे नहीं है जबकि जीवित मृतक उनके पास कई बार गया लेकिन कोई सहयोग मेरा नहीं किया। आज भी हम चारों तरफ अपने को जीवित सरकारी रिकार्ड में दर्ज कराने के लिए उच्च अधिकारियों के पास जाकर गुहार लगा चुका हूं लेकिन कोई सहायता नहीं मिल सका।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News