Adsense

#JaunpurLive : समाजवादी शिक्षण संस्थान का चतुर्थ स्थापना दिवस मना



धर्मापुर, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड के कौवापार गांव स्थित समाजवादी शिक्षण संस्थान का चतुर्थ स्थापना दिवस मनाया गया जहां सबसे पहले संविधान की प्रस्तावना का वाचन हुआ। संस्थान के बच्चों को सम्मानित किया गया। साथ ही बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मानवेन्द्र सिंह सुमन पीजी कालेज की प्रबंधक सुमन यादव एवं सपा नेत्री पूनम मौर्या ने प्रतिभाशाली बच्चों को सम्मानित किया। इस दौरान सुमन यादव ने कहा कि नितेश यादव ने लॉक डाउन के समय में संस्थान की स्थापना किये, जिस समय सभी लोग अपने में परेशान थे। पूनम मौर्य ने कहा कि निश्चित रूप से समाजवादी शिक्षण संस्थान की स्थापना एक सोच के साथ कि गयी होगी। संस्थान के संस्थापक नितेश यादव ने अतिथियों और कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों के प्रति आभार जताया। नितेश यादव ने कहा कि संस्थान समाज कल्याण और सामाजिक न्याय के लिए हमेशा समर्पित रहेगी। इस अवसर पर प्रधान अलाउद्दीन शेख, नीरज यादव, कविराज यादव, सागर यादव, जितेंद्र मौर्या, आज़ाद, अरविन्द, विनय, अजीत, आशु पहलवान, श्यामदेव पाल, किशुन पाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments