जौनपुर। जिलाधिकारी रविंद्र मांदड के आह्वान "स्वयंसेवी संस्थाएं सार्वजनिक स्थानों पर करें प्याऊ की व्यवस्था" विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित संदेश से प्रेरित होकर समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही कल्याणी सेवा समिति द्वारा नगर में विभिन्न जगहों पर प्याऊ की व्यवस्था की जा रही है। इसी क्रम में पालिटेक्निक चौराहा स्थित बस स्टैंड पर नि:शुल्क अस्थाई प्याऊ की व्यवस्था किया गया। उद्घाटन राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय मौर्य ने किया। श्री मौर्य ने संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह भीषण गर्मी में राहगीरों को शीतल पेयजल उपलब्ध कराना पुनीत कार्य है। इस तरह के कार्यों में सभी को आगे आकर प्रतिभाग करना चाहिए। संस्थापक डॉ नन्द कुमार मौर्य ने बताया कि संस्था स्थानों का चिन्हित कर रही है और भी सार्वजनिक स्थानों पर प्याऊ की व्यवस्था जल्द ही की जाएगी। इस अवसर पर सभाजीत यादव, डॉ रजी अहमद, अशोक राव, विनय गुप्ता, सुरेंद्र मौर्य सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News