दुर्घटना में एक की हुई मौत, तीन घायल, एक ट्रामा सेंटर रेफर
केबिन में फंसे 3 लोगों को प्रत्यक्षदर्शियों ने कड़ी मेहनत से निकाला बाहर
केराकत, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम औरी के पास जौनपुर-गाजीपुर मार्ग पर मंगलवार को दोपहर लगभग डेढ़ बजे तेज रफ्तार पिककप ने ऑटो को बचाने के चक्कर में बालक को धक्का मारते हुए सड़क किनारे स्थित महुआ के पेड़ में टकरा गई।टक्कर इतना भयानक था कि पिक अप के आगे के हिस्से के परखच्चे उड़ गए।जिसके चलते पिककप की केबिन के फंसकर अंकित यादव पुत्र जयप्रकाश उर्फ गुड्डू यादव 25 वर्ष की मौत हो गयी। गौरतलब हो कि पिकअप चालक बबलू यादव अंकित यादव के साथ खुज्झी मोड़ से भूसा पहुँचाकर वापस केराकत के तरफ आ रहा था। तभी रास्ते के नरायनपुर के पास फैसल अंसारी 20वर्ष पुत्र कयामुद्दीन अंसारी निवासी नरहन और आशीष यादव 17 वर्ष पुत्र सन्तोष यादव निवासी औरी ने पिकअप को रोक कर घर जाने के लिए लिफ्ट माँग लिया। जैसे ही पिकअप टाई नाले पर बने पुल को पार करके आगे बढ़ी तभी यात्रियों से भरी ऑटो ने कट मार दिया। ऑटो को बचाने के चक्कर में सड़क किनारे खड़े विवान यादव उर्फ गूगल 6 वर्ष को साइड से धक्का मारते हुए महुआ के पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतना भयानक था कि पिककप के केबिन में सभी चारों लोग फस गये। मौके पर उपस्थित प्रत्यक्षदर्शियों ने ड्राइवर के दरवाजे को खोलकर फैसल, आशीष और बबलू को बाहर निकाला। वही अंकित बुरी तरह केबिन में फँस गया। जिसे मौके पर जुटे लोगों ने जैक लगाकर चाढ़कर बाहर निकाला। तभी मौका पाकर चालक बबलू यादव घटना स्थल से फरार हो गया। वहीं सभी घायलों को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। जहाँ चिकित्सकों ने अंकित को मृत घोषित कर दिया। घायल फैसल और आसिफ को बेहतर उपचार हेतु जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। वहीं गम्भीर रूप से घायल बालक विवान को प्राथमिक उपचार के बाद परिजन ट्रामा सेन्टर ले गये। जहाँ विवान की स्थिति नाजुक बनी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार सिंह मय टीम के साथ मौके पर पहुंच पिकअप को कब्जे लेने के साथ ही सामुदायिक केन्द्र पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गई।
मौत की खबर सुन परिवार में पसरा मातम
क्षतिग्रस्त पिकअप के केबिन में बुरी तरह से फंसे अंकित यादव को काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने पिकअप से बाहर निकाला जिसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां चिकित्सकों ने अंकित को मृत्यु घोषित कर दिया। मृत्यु की खबर सुन परिवार में मातम का पहाड़ टूट पड़ा। आनन फानन में परिजन सामुदायिक केंद्र पहुंच अंकित का शव देख चीखने चिल्लाने लगे। मिली जानकारी के अनुसार मृतक दो भाई, एक बहन में सबसे बड़ा था और पिकअप चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था। पिता जयप्रकाश यादव कृषि का काम करते हैं। परिजनों का कहना है कि अंकित यादव मेहनतकस लड़का था जो परिवार का भरण पोषण करता था। उसकी मृत्यु से जहां परिवार पर दुखों का पहाड़ टूटा है तो वहीं परिवार पर आर्थिक संकट का बोझ भी टूट पड़ा है।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News