शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के प्रतिष्ठित विद्यालयों में से एक बंसराज मेमोरियल सनराइज पब्लिक स्कूल मजडीहा शाहगंज का सीबीएसई बोर्ड के रिज़ल्ट में दबदबा रहा। विद्यालय का रिज़ल्ट शत प्रतिशत रहा। हाईस्कूल में दिव्यांका गुप्ता पुत्री सुजीत गुप्ता ने 93.4 प्रतिशत, शान्या यादव पुत्री वीरेंद्र प्रताप यादव ने 92 प्रतिशत, अमित पुत्र अमीर चन्द्र ने 88 प्रतिशत, राजकुमार 86.04 प्रतिशत, प्रवीन मौर्या 85 प्रतिशत, साक्षी प्रजापति 84 प्रतिशत, जान्हवी प्रजापति 81.02 प्रतिशत, वैष्णवी अग्रहरी 81 प्रतिशत, मोहम्मद अहमद 80.04 प्रतिशत, शिवा पाण्डेय 80 प्रतिशत, अमन मौर्या 79.02 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया। वहीं अंशिका सोनकर 81.02 प्रतिशत, मौसम यादव 80 प्रतिशत, आयुष प्रजापति 80 प्रतिशत, शाह जोया फतीमा 79 प्रतिशत, अक्सा आलम ने 77 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल का रोशन किया। इसी तरह इण्टरमीडिएट की परीक्षा में आकृति अस्थाना पुत्री मनोज कुमार अस्थाना ने 93.04 प्रतिशत, नैंसी मौर्या पुत्री अनिल मौर्या 91.02 प्रतिशत, सुप्रिया तिवारी पुत्री सुरेंद्र कुमार तिवारी 89 प्रतिशत, रुद्रेश राजवंश 87.02 प्रतिशत, प्रवीन मौर्या 85 प्रतिशत, श्री गोपालक 93 प्रतिशत, अंशिका सोनकर 81.02 प्रतिशत, मौसम यादव 80 प्रतिशत, आयुष प्रजापति 80 प्रतिशत, शाह जोया फतीमा 79 प्रतिशत, अक्सा आलम ने 77 प्रतिशत प्राप्तकर स्कूल में अपना परचम लहराया। विद्यालय के प्रधानाचार्य बृजेश कुमार पाठक ने बच्चों को तिलक लगाकर व माला पहनाकर उत्साहवर्धन करते हुए मिठाई खिलाई। साथ ही सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया और उनके अभिभावक को तिलक लगाकर व माला पहनाकर मिठाई खिलाते हुए बधाई दी। इस अवसर पर स्कूल के फाउण्डर डॉ. ज्ञानचंद्र चित्रवंशी, डायरेक्टर जागृति चित्रवंशी ने बच्चों को बधाई दी और कहा कि विद्यालय बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए कृत संकल्प है। विद्यालय की मैनेजर प्रियंका चित्रवंशी ने सभी बच्चों को उनके बेहतर रिज़ल्ट के लिए बधाई दी और कहा कि शाहगंज क्षेत्र में विद्यालय अपनी बेहतर शिक्षा गुणवत्ता के लिए कटिबद्ध है। बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं। इस अवसर पर विद्यालय के कोऑर्डिनेटर अमित मिश्रा, हशम मेंहदी, साक्षी चौहान, अनुराग पाण्डेय, रिज़वान, सुजीत, संदीप, हाज़िक, अमानत अली, मानिक चंद यादव, निकेतन, राजन सिंह आदि उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य बृजेश कुमार पाठक ने सफल सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के कामना करते हुए अभिभावकगण को बधाई दी।
0 Comments