Adsense

#JaunpurLive : दिव्यांगों ने रैली निकालकर मतदान के प्रति किया जागरुक

 

जौनपुर। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ के निर्देशन में चल रहे स्वीप गतिविधियों के अन्तर्गत मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर से दिव्यांग मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। जिसके माध्यम से लोगों को मतदान करने के लिए जागरुक किया गया। रैली में पैर से दिव्यांग ट्राईसाईकिल पर व मूक बधिर व अन्य प्रकार के दिव्यांग मतदाता जागरूकता तख्ती, बैनर लिए नारे लगाते चल रहे थे और मतदान तिथि 25 मई को अपने मत का प्रयोग करने हेतु मतदाताओं को प्रोत्साहित कर रहे थे। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ईशिता किशोर ने उपस्थित लोगों को मतदान की शपथ दिलाई और रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। भारत भाग्य विधाता हूं, अब तो मैं मतदाता हूं।, हमको यह समझाना है, सबको वोट दिलाना है। सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो। मम्मी पापा भूल न जाना 25 मई को वोट करना। आदि नारे लगाते, मतदाता जागरूकता के संदेशों की तख्तियां लिए पैदल व ट्राइसाइकिल पर बैठे दिव्यांग निकले तो लोग रुककर उन्हें देखने लगे और मतदान का संकल्प लिया। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा दिव्यांगजन मतदाताओं को मतदान करने का आमंत्रण पत्र भी प्रदान किया गया। इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ईशिता किशोर ने कहा कि आप सभी लोग मतदान का महत्व समझें और दूसरों को भी समझाएं। शत-प्रतिशत मतदान में अपनी भागीदारी तय करें। उन्होंने बताया कि दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान केन्द्रों पर रैम्प, व्हीलचेयर सहित अन्य आवश्यक विशेष व्यवस्था रहेगी इसलिए दिव्यांग सहित सभी मतदाता मतदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी दिव्या शुक्ला ने कहा कि विभाग का उद्देश्य दिव्यांगजन को मतदान का महत्व समझाना और नागरिक अधिकार के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करने में मदद करना है। इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट इन्द्र नन्दन सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. गोरखनाथ पटेल, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी बृजेश चतुर्वेदी, जिला स्वीप कोआर्डिनेटर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा, नाजिर विजय प्रताप सिंह, स्वैच्छिक संस्था हर्षिता इण्टरनेशनल दिव्यांग स्कूल एण्ड प्रशिक्षण केन्द्र के प्रबन्धक प्रमोद कुमार सैनी, रचना विशेष विद्यालय बल्लोच टोला के प्रबन्धक नसीमुद्दीन अख्तर, सृजन संस्था सुंगुलपुर के प्रबन्धक प्रतिनिधि डा. ललित कुमार आदि सहित बड़ी संख्या में दिव्यांगजन उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments