ईआरपी के सुचारू रूप से संचालन के लिये कुलपति ने की बैठक
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति सभागार में सोमवार को ईआरपी के सुचारू रूप से संचालन के लिए कुलपति प्रोफेसर वन्दना सिंह की अध्यक्षता में समन्वयकों की बैठक आयोजित की गई। कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने समन्वयकों द्वारा किये जा रहे कार्य प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि विभागाध्यक्ष समय से अपने विभाग की सूचनाओं को अपलोड करायें। इससे जहां कार्य में पारदर्शिता आएगी वहीं बहुत सारे काम तेजी से होंगे जिसका लाभ सभी को मिलेगा। उन्होंने कहा कि ई फाइल के लिए एक टीम बनाकर कार्य करें इससे कार्य में तेजी आएगी और फाइलों की ट्रैकिंग भी आसानी से होगी। विश्वविद्यालय के अलग-अलग क्षेत्र के कोड निर्धारित करने के लिए निर्देश दिए। उप कुलसचिव अमृत लाल ने बताया कि शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारियों के अवकाश ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवश्यक तैयारियां पूरी हो गई है इसे शीघ्र ही प्रारंभ किया जाएगा। विश्वविद्यालय के पुरातन छात्रों की जानकारी के लिए भी लिंक तैयार हो गया है और विभागाध्यक्ष के माध्यम से पुरातन छात्रों की पूरी जानकारी ईआरपी पर होगी। बैठक में समन्वयक प्रोफेसर रवि प्रकाश, प्रोफेसर अजय द्विवेदी, प्रोफेसर संदीप कुमार, प्रो. राज कुमार, प्रो. संतोष कुमार, डॉ. मनोज मिश्रा, डॉ. संजीव गंगवार, डॉ. मनीष गुप्ता, डॉ. अमरेंद्र कुमार सिंह, डॉ. धीरेन्द्र चौधरी, उपकुलसचिव अमृत लाल, बबीता सिंह आदि उपस्थित रहे।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News