#JaunpurLive : शैक्षिक संगोष्ठी का किया गया आयोजन

 

 जौनपुर। जनक कुमारी इण्टरमीडिएट कॉलेज मैं शैक्षिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य जंग बहादुर सिंह ने कहा कि आधुनिक शिक्षा के बदलते दौर में जनक कुमारी का परफॉर्मेंस सर्वोत्तम रहा है। हम चाहते हैं कि यहां पुरातन छात्रों का भी एक सम्मेलन कराया जाए क्योंकि यहां के बच्चे निकल कर सारी जगह नाम रोशन कर रहे हैं तथा बड़ी पदों को सुशोभित कर रहे हैं। संचालन करते हुए विपनेश श्रीवास्तव ने कहा कि विज्ञान के क्षेत्र में जनक कुमारी का स्थान विगत कई वर्षों से जनपद में प्रथम रहा है हम सब वैज्ञानिक दृष्टिकोण पैदा करने में बच्चों में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। मुख्य वक्ता पूर्व अध्यक्ष बाल न्यायालय संजय उपाध्याय ने कहा कि जनपद में शिक्षा के क्षेत्र में जनक कुमारी इंटरमीडिएट का योगदान अमूल्य रहा है। यह शिक्षा के क्षेत्र में जनपद में ऐतिहासिक विरासत को भी संजोए हुए हैं। विद्यालय की गरिमा और शिक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक विरासत को संजोए रखने के लिए हमें निरंतर प्रयत्नशील रहना है। ज्ञात हो कि संजय उपाध्याय की प्रारंभिक शिक्षा दीक्षा जनक कुमारी बाल शिक्षा निकेतन में हुई है जो सरजू प्रसाद शैक्षिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था के प्रबंधक हैं। आरपी यादव ने कहा कि इस विद्यालय के प्रांगण में आने पर आप सबके बीच मुझे एक अलग तरह की खुशी और प्रसन्नता का अनुभव होता है। इन सबके लिए मैं आप सबका हृदय से आभारी हूं और धन्यवाद ज्ञापित करता हूं। इस अवसर पर सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं और स्टाफ मौजूद रहा।

Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534