#JaunpurLive : सेण्ट जेवियर्स स्कूल के छात्रों ने फिर लहराया परचम



10वीं की छात्रा अंजलि ने हासिल किये 98 प्रतिशत अंक
शाहगंज, जौनपुर। सीबीएसई बोर्ड का परीक्षाफल शाहगंज के लिये एक बार फिर खुशखबरी लेकर आया है। बीते वर्ष की तरह एक बार फिर सेंट जेवियर्स स्कूल के विद्यार्थी ने जनपद टॉप किया। इस बार हाईस्कूल की छात्रा अंजलि यादव ने 98 प्रतिशत अंक पाकर जनपद टॉप किया है। स्कूल की मेरिट लिस्ट में दूसरा स्थान 94 प्रतिशत अंकों के साथ अभिनव सिंह को मिला है। वहीं इंटरमीडिएट में मान्या यादव ने 94 प्रतिशत अंक पाकर स्कूप टॉप किया। दूसरे स्थान पर कृष जायसवाल रहे। उन्होंने 92 प्रतिशत अंक हासिल किए। प्रधानाचार्य संदीप सिंह ने विद्यार्थियों की सफलता पर प्रसन्नता जताई और कहा कि यह विद्यालय परिवार के लिए गौरव का क्षण है। उन्होंने इस सफलता का श्रेय विद्यार्थियों की लगन, मेहनत, अभिभावकों के सहयोग और शिक्षकों की प्रतिबद्धता को दिया। प्रधानाचार्य ने बताया कि इण्टरमीडिएट में गार्गी त्रिपाठी 89 प्रतिशत अंकों के साथ स्कूल में तीसरी, निमिषा आनंद 86 प्रतिशत अंकों के साथ चौथी और आयुषी सिंह 85 प्रतिशत अंकों के साथ पांचवें नंबर पर रहीं। वहीं हाईस्कूल में अर्पित ने 94 प्रतिशत पाकर स्कूल में तीसरा, अपेक्षा जायसवाल ने 93 प्रतिशत अंक पाकर चौथा और जान्हवी सिंह ने 93 प्रतिशत अंक पाकर पांचवा स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के तमाम शिक्षकों और स्टाफ ने सभी सफल छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दीं। परीक्षाफल घोषित होने के पूर्व काफी संख्या में छात्र और उनके अभिभावक विद्यालय पहुंचकर प्रधानाचार्य को बच्चों की सफलता के लिये बधाई दी।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534