पुलिस के रवैये से बैंक मित्रों में भड़का आक्रोश
खेतासराय, जौनपुर। लोकसभा चुनाव के दृष्टीगत पुलिस महकमा ने शांति व्यवस्था बरकरार रखने के लिए अपराधियों और चुनाव में ख़तरा बनने वाले लोगों पर शिकंजा कस रही है। वही पुलिस ने बिना फ़ीड बैक लिए यूनियन बैंक से जुड़े एक बैंक मित्र को शांति भंग में पाबंद कर दिया। पुलिस इस मामले में कुछ भी बताने से गुरेज़ कर रही है। साथी को पाबंद किए जाने से बैंक मित्र आक्रोशित हो उठे। पुलिस की यह कार्रवाई अब चर्चाओं में है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के मनेछा के चक शाह ग्यास निवासी राम प्रकाश बिंद यूनियन बैंक खेतासराय के बैंक मित्र है। वह बादशाही बाजार में ग्राहक सेवा केंद्र डालकर बैंक का काम निपटाते है। खुद को शांति भंग में पाबंद किए जाने पर दंग रह गए। उनका कहना है कि वह लंबे समय से बैंक से जुड़े रहे। मेरा गवई राजनीति से कोई लेना देना नहीं है।
उधर बैंक मित्रों ने बैठक करके पुलिसिया कार्रवाई की कड़ी भर्त्सना किया। प्रस्ताव पारित कर उच्चाधिकारियों को अवगत कराने का निर्णय लिया है। इस सम्बन्ध में पूछे जाने पर एसएचओ खेतासराय दीपेंद्र सिंह ने कहा कि इस प्रकरण की जानकारी हमें नहीं है।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News