मछलीशहर, जौनपुर। महाराणा प्रताप प्रवेश द्वार बामी पर स्थित महाराणा प्रताप जी की विशाल भव्य मूर्ति पर माल्यार्पण कर महाराणा जी की जयंती मनायी गयी। इस मौके पर महाराणा प्रताप के जीवन पर विचार संगोष्ठी हुई जहां विचार रखते हुए मछलीशहर सांसद बीपी सरोज ने कहा कि महाराणा प्रताप सच्चे देशभक्त थे। उन्हें वीरता, पराक्रम, शौर्य तथा स्वाभिमान के प्रतीक के रूप में जाना जाता है। वह हिन्दू धर्म एवं संस्कृति के रक्षक और स्वतंत्रता प्रेमी के रूप में विश्वविख्यात हैं। कई देशों के लोगों ने उनसे प्रेरणा लेकर स्वतंत्रता आन्दोलन चलाये। महाराणा प्रताप के उज्जवल इतिहास को सामने लाने की आवश्यकता जताते हुये महाराणा प्रताप के जीवनवृत्त व उनके समाज और राष्ट्र को दिये योगदान को याद किया।
इसी क्रम में अन्य वरिष्ठजनों ने संगोष्ठी में अपना विचार रखा। कार्यक्रम का संयोजन संजीव सिंह तथा प्रताप सेवा समिति ने किया। इस अवसर पर समाजसेवी अन्ना हजारे, राजेश सिंह, केके दुबे, महेश तिवारी, चंद्रसेन गिरी, सूर्य प्रताप सिंह, आरपी सिंह, राजेंद्र सिंह, शीतला सिंह, संजय सिंह, शैलेंद्र सिंह, अरविंद सिंह, अरविंद उपाध्याय, अवधेश तिवारी, प्रदीप सिंह, रीडू सिंह, दिनेश सिंह, अंकित सिंह, अभिषेक सिंह, अमित सिंह, संतोष सिंह, शिवम सिंह, विमलेश तिवारी, गुलाब मिश्र, रोहित तिवारी, रंजन सिंह, पवन दुबे, रिंकू पाल, आशीष गौतम सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News