Adsense

#JaunpurLive : रात एक बजे तक जमा होती रही ईवीएम मशीन



कर्मचारी लाइन लगाकर जमा करते रहे ईवीएम, रोड पर लगा रहा भीषण जाम
 सरायख्वाजा, जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय में देर रात तक जमा होती रही ईवीएम मशीन भूख—प्यास और साधन न मिलने से अधिकारी परेशान होते रहे। छठें चरण का चुनाव 25 मई को शाम 6 बजे समाप्त होने पर पूर्वांचल विश्वविद्यालय में बने स्ट्रांग रूम में ईवीएम मशीन जमा करने के लिए मछलीशहर विधानसभा व सदर विधानसभा से आए कर्मचारी बारी-बारी से पीठासीन अधिकारी ईवीएम जमा करते रहे। हर बूथ से अचानक वाहनों के आ जाने से शाहगंज जौनपुर रोड पर भीषण जाम लगा रहा। कर्मचारी भूख—प्यास से परेशान नजर आए। चुनाव के कारण सभी दुकान आस—पास की बंद रही। जाम के कारण कर्मचारियों को ईवीएम मशीन जमा करने के लिए परेशान होते रहे। रात करीब 1 बजे तक कर्मचारी स्ट्रांग रूम में ईवीएम जमा करते रहे। समय पर मतदान समाप्त होने पर सबसे पहले सदर विधानसभा के जासोपुर  मतदान केंद्र के कर्मियों और पीठासीन अधिकारियों ने ईवीएम जमा किया। इसके बाद बारी-बारी से हर बूथ से वाहनों के आने से कोईरीडीहा, सिद्दीकपुर, मल्हनी, इटौरी आदि स्थानों पर जाम लग रहा।

Post a Comment

0 Comments