#JaunpurLive : 15 दिवसीय शिल्पकारी प्रशिक्षण आजमगढ़ के माध्यम से दी जायेगी: ग्रामोद्योग अधिकारी

जौनपुर। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी वी0के0 सिंह ने बताया कि उ0प्र0 माटी कला बोर्ड द्वारा माटी कला का कार्य करने वाले कारीगरों को माटी कला कौशल विकास योजना अन्तर्गत 15 दिवसीय शिल्पकारी प्रशिक्षण मण्डलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केन्द्र आहोपट्टी आजमगढ़ के माध्यम से दी जायेगी। माटी कला कौशल विकास योजना के अन्तर्गत प्रशिक्षण के लिए आवेदन की अन्तिम तिथि 6 जुलाई है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में माटी कला की कलात्मक शौन्दर्य परक सजावटी गृह उपयोगी वस्तुएं बनाने का प्रशिक्षण दिया जायेगा। साथ ही यह भी बताया कि मुख्यमंत्री माटी कला रोजगार योजनान्तर्गत रूपया 10 लाख के पूंजीगत ऋण पर बैंक द्वारा स्वीकृत/वितरित किये जाने के पश्चात 25 प्रतिशत अनुदान लाभार्थी को योजनान्तर्गत विभाग द्वारा दिया जायेगा। उक्त योजना में इच्छुक कारीगर/लाभार्थी अपना आवेदन पत्र आनलाइन विभागीय बेवसाइट पर कर सकते हैं जिसमें आवश्यक प्रपत्र, आधार, जाति, निवास, शैक्षिक योग्यता की हार्ड कापी जिला ग्रामोद्योग कार्यालय जौनपुर में जमा कर सकते हैं। विशेष जानकारी हेतु मो.नं. 9580503157 एवं 9705349119 पर सम्पर्क कर किया जा सकता है।
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534