बरसठी जौनपुर। कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर हुए भीषण दुर्घटना में जिले के कुल 12 लोग घायल हुए हैं। ये सभी लोग बस में सवार होकर अलग-अलग जगह जा रहे थे। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के बरसठी गांव के दो सगे भाई-बहन भी बस में सवार थे। उक्त गांव के निवासी सुनील मौर्य वियतनाम में योग शिक्षक हैं। उनकी पत्नी 26 वर्षीय पूर्णिमा मौर्या पति के पास जाने के लिए अपने 5 माह के बच्चे स्वर्णिम और सगे भाई विकास मौर्या के साथ जौनपुर से बस से दिल्ली जा रहे थे। वहां से रविवार दोपहर 1 बजे की फ्लाइट थी। बस कन्नौज के पास भोर में करीब 4 बजे दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क किनारे खंदक में पलट गई जिसमें सवार करीब 40 यात्री घायल हो गए। इस दुर्घटना में वह बाल-बाल बच गए। घटना की सूचना लगते ही परिवार के लोग परेशान हो उठे। सुबह पूर्णिमा से बात करने के बाद स्वस्थ्य होने पर सभी ने राहत की सांस ली। घटना की जानकारी लगते परिवार के लोग व उनके ससुर रामजीत मौर्य उर्फ बाबा कन्नौज के लिए निकल गए है। पूर्णिमा ने फोन से बातचीत में परिजनों को बताया कि वह पूरी तरह सुरक्षित है, कमर में थोड़ी चोट लगी है और भाई विकास का एक पैर फैक्चर हो गया है। हादसे का कारण बताया जा रहा है कि बस चालक को झपकी आने से हुआ है। सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News