जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के किरतापुर गांव में शनिवार को हुई मारपीट की घटना में आरोपी प्रधान सहित चारों आरोपियों को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार उक्त गांव के सोनकर बस्ती में एक विवादित जमीन पर ग्राम प्रधान विनोद यादव चकरोड बनवाने के लिए मिट्टी गिरवा रहे थे। उक्त जमीन पर चकरोड बनता देख छाड़ू सोनकर उक्त जमीन को अपनी बताते हुए चकरोड बनाये जाने से मना करने लगा। इस बात से नाराज होकर ग्राम प्रधान विनोद यादव पुत्र सीताराम यादव अपने साथ डब्बा विश्वकर्मा, रोहित विश्वकर्मा पुत्र रामलाल विश्वकर्मा निवासी आनंदपुर, ठेलु सोनकर निवासी जफराबाद के साथ घर में घुसकर अमर बहादुर सोनकर पुत्र बाढु सोनकर को लाठी डंडे आदि से मारने लगे। उसे बचाने के लिए छाड़ू सोनकर तथा उनका पुत्र अमरजीत सोनकर पहुंच गए। उन लोगों ने इन दोनों को भी मारा पीटा। मारपीट के बाद सभी घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां पर अमर बहादुर की गंभीर चोट तथा हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया था। घटना में प्रधान विनोद यादव सहित चारों लोगों के विरुद्ध 323, 504, 506, 452, 307, 308 तथा एससीएसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया था। सीओ सिटी देवेश सिंह के निर्देश पर आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए कई टीमें बनाई गई थी जिसमें थाना प्रभारी जेपी यादव, एसआई सजंय कुमार, राजेश सिंह सेंगर, विपुल राय आदि ने विभिन्न स्थानों से चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
0 Comments