जौनपुर। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी वी0के0 सिंह ने बताया कि उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, जिला ग्रामोद्योग कार्यालय इण्डस्ट्रीयल स्टेट मातापुर जगदीशपट्टी द्वारा मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार नवयुवकों को स्वरोजगार के माध्यम से रोजगार का अवसर उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना संचालित है। ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार नवयुवक/नवयुवतियां व परम्परागत कारीगर जिनकी आयु 18 से 50 वर्ष के बीच है। वह अपने गॉव में स्वरोजगार के लिए 10 लाख रूपये तक का ऋण बैंक के माध्यम से कम ब्याज दर पर हासिल कर सकते हैं। सामान्य वर्ग पुरूष के आवेदक को परियोजना लागत का 10 प्रतिशत एवं सामान्य वर्ग की महिला एवं अन्य आरक्षित वर्ग के आवेदकों को परियोजना लागत का 5 प्रतिशत निजी अंशदान लगाना होगा। आरक्षित वर्ग के आवेदकों को शून्य प्रतिशत ब्याज व सामान्य वर्ग के आवेदकों को टर्म लोन (पूॅजीगत ऋण) पर 4 प्रतिशत के अतिरिक्त शेष वार्षिक ब्याज दर पर शासन से धनराशि व्याज उपादान के रूप में प्राप्त होने पर दिया जायेगा। मुख्यालय द्वारा इकाई संख्या-11 धनराशि 55 लाख तथा रोजगार 220 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन ऑनलाइन करते हुए उसकी हार्ड कापी को 30 जून तक कार्यालय में जमा किया जा सकता है। अधिक जानकारी हेतु जिला ग्रामोद्योग कार्यालय अथवा जिला ग्रामोद्योग अधिकारी के सीयूजी नम्बर 9580503157 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News