Adsense

#JaunpurLive : बयालसी महाविद्यालय जलालपुर में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित



जलालपुर, जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय के निर्देश के क्रम में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को विश्व कीर्तिमान बनाकर गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज़ कराने हेतु मंगलवार को बयालसी महाविद्यालय जलालपुर में शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित हुआ। शपथ ग्रहण कार्यक्रम 12 से 18 जून तक आयोजित रहा। 18 जून को दोपहर 12 तक लगभग महाविद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं सहित उनके परिजनों एवं रिश्तेदारों का प्रमाण पत्र प्राप्त किया गया। समाचार लिखे जाने तक 3100 छात्र-छात्राओं एवं परिजनों द्वारा शपथ ग्रहण किया जा चुका है। शपथ ग्रहण महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अलकेश्वरी सिंह ने कराया। साथ ही बताया कि 21 जून को होने वाले कार्यक्रम की विस्तृत रूप—रेखा भी प्रस्तुत की गयी। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कार्मिक उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments