Adsense

#JaunpurLive : स्केटिंग प्रीमियर लीग: गोलकीपर अविरल सिंह ने किया शारदार प्रदर्शन



अपोलो को हराकर हंटर की टीम बनी विजेता
आंजने, रिद्धिमा एवं दिव्यांशी ने भी जीता दिल
जौनपुर। नगर के टीडीपीजी कालेज में स्थित उमानाथ सिंह स्टेडियम में स्केटिंग प्रीमियर लीग—2024 का आयोजन हुआ जहां विराट की हंटर टीम विजेता एवं अपोलो टीम उप विजेता रही। 


अपोलो एवं हंटर टीम के बीच फाइनल मुकाबला हुआ जिसमें हंटर टीम के विराट ने एक गोल करके स्केटिंग प्रीमियर लीग की विजेता बनी। इसके पहले आयोजन का उद्घाटन पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश टण्डन एवं ओम शान्ति परिवार ने किया जिसके बाद विजेता एवं उप विजेता को मुख्य अतिथि श्री टण्डन ने पुरस्कृत किया। इसके अलावा आंजने की टीम द्वितीय, रिद्धिमा तृतीय एवं दिव्यांशी ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया।


 फाइनल मुकाबले में जहां विराट ने एक गोल किया, वहीं गोलकीपर अविरल सिंह ने 2 गोल बचाया जिसके चलते हंटर की टीम विजेता हुई। इस पर उपस्थित लोगों ने गोलकीपर अविरल सिंह की खूब सराहना किया।

Post a Comment

0 Comments