जौनपुर। समाजसेवी संस्था लायंस क्लब जौनपुर राॅयल द्वारा शुक्रवार को नगर के बीआरपी इण्टर कालेज में संस्कार भारती द्वारा आयोजित ग्रीष्म कालीन नृत्य एवं चित्रकला कार्यशाला के 12वें दिन भाग लेने वाले बच्चों में स्वल्पाहार वितरण किया गया। संस्थाध्यक्ष अजय गुप्ता ने कहा कि बच्चों की सेवा कर बहुत खुशी की अनुभूति हो रही है। हमारी शुभकामनाएं हैं कि आप सभी अपने क्षेत्रों में कामयाबी हासिल करें। उपाध्यक्ष मधुसूदन बैंकर ने कहा कि बच्चे भगवान के स्वरूप हैं। उनकी खुशी सबसे अनमोल है। गर्मी की छुट्टी का सभी बच्चे सदुपयोग कर रहे हैं। कोषाध्यक्ष राजेश किशोर ने कहा कि बच्चों की इच्छा शक्ति प्रबल है। सचिव रसाल बरनवाल ने सभी का स्वागत किया। संस्कार भारती के महामंत्री अमित गुप्ता ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर राजेश अग्रहरि, आशीष गुप्ता, बालकृष्ण साहू, विष्णु गौड़, ऋषि श्रीवास्तव, राजेन्द्र स्वर्णकार, आदेश सेठ, मनोज शर्मा, रवि शर्मा आदि उपस्थित रहे।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News