जौनपुर। नगर के जेसीज चौराहे के पास स्थित होटल सिद्धार्थ उपवन में 30 जून को मेकअप प्रतियोगिता व सेमिनार का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मिस यूपी क्वीन खुशबू प्रजापति हैं। मेकअप की बारीकियां असिस्टेंट मिस मुस्कान देवांशी और मिस्टर धर्मेंद्र देंगे। प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को अवार्ड भी दिया जाएगा। सेमिनार को संपन्न कराने में अनन्या मेकओवर के मेकअप असिस्टेंट दिव्या सिंह, जेमए इंटरप्राइजेज के संतोष सिंह, पिंकी कुशवाहा, प्रमुख आयोजनकर्ता शिव हर्बल के नीरज कुमार, एनके सिंह हैं।
0 Comments