#JaunpurLive : प्राप्त मामलों का समय से निस्तारण करना सुनिश्चित करें अधिकारी: डीएम



चुनाव बाद पहले तहसील दिवस में उमड़ी फरियादियों की भीड़
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सुनी लोगों की फरियाद
 केराकत, जौनपुर। लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद पहली बार केराकत तहसील सभागार में जिलाधिकारी रविंद्र माँदड़ की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में सुबह से ही फरियादियों की भीड़ देखने को मिली। समाधान दिवस में कुल 278 फरियादियों ने पहुंच प्रार्थना पत्र सौंप अपनी फरियाद को जिलाधिकारी को सुनाई जिसमें सबसे अधिक मामले जमीनी विवाद संबंधित रहे। फरियाद सुन रहे जिलाधिकारी ने मौके पर 28 फरियादियों के प्रार्थना पत्र की फरियाद का निस्तारण किए। शेष प्रार्थना पत्र के गुणवक्तापूर्ण निस्तारण के लिए संबंधी अधिकारी/कर्मचारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि यदि समस्याओं का निस्तारण प्रारम्भिक स्तर पर ही कर दिया जाए तो जनता को मुख्यालय तक नहीं जाना पड़ेगा, इसलिए अधिकारीगण प्राथमिकता के आधार पर प्रारम्भिक स्तर पर ही जनसमस्या का वास्तविक निस्तारण कर दें। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त मामलों का समय से निस्तारण करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही/शिथिलता क्षम्य नहीं होगी। वहीं फरियादियों की फरियाद सुन रहे पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा ने पुलिस के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्याओं के निस्तारण करने में किसी प्रकार की लापरवाही न करें, इसे उच्च प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं का निस्तारण करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर अतिरिक्त उपजिलाधिकारी केराकत ज्ञान प्रकाश, तहसीलदार महेंद्र सिंह, पी.ड़ी. जयकेश त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी विजय यादव, बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल, जिला दिव्यांग अधिकारी दिव्या शुक्ला, सीओ सिटी देवेश सिंह, क्राइम इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह समेत तहसील के संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534