शाहगंज, जौनपुर। 132 केवीए शाहगंज से पोषित 33/11 केवीए सुइथाकला व गुड़बड़ी विद्युत उपकेंद्रों पर इस भीषण गर्मी में बिजली आपूर्ति बाधित न होने पाये, इसके लिए विद्युत विभाग ने जर्जर तारों को बदलने और ढीले हो चुके तारों को कसने का काम शुरू करने जा रहा है। सुइथाकला व गुड़बड़ी 33/11 केवीए उपकेंद्र पर इस समस्या से उपभोक्ताओं को निजात दिलाने का प्रयास होने जा रहा है जिससे बिजली का तार टूटकर न गिरने पाए और स्पार्किंग की समस्या उत्पन्न न होने पाए। बताया गया कि 10 से 30 जून तक यह अभियान सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक हर दिन चलेगा। हर दिन की रिपोर्ट पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड को भी भेजी जाएगी कि कितने मीटर तार बदले गये। सोमवार से सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
अधिशासी अभियंता विपिन कुमार ने बताया कि 33/11 केवीए विद्युत उपकेंद्र गुड़बड़ी व सुइथाकला से संबंधित समस्त उपभोक्ताओं की सप्लाई उक्त अवधि में लगभग 20 दिन तक प्रतिदिन 7 घंटे विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
0 Comments