#JaunpurLive : प्रथम पुण्यतिथि पर नमन करके किया गया पौधरोपण



पुण्यतिथि पर याद किये गये सपा नेता बासदेव यादव
जफराबाद, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के कजगांव देव चिल्ड्रेन एकेडमी स्कूल के संस्थापक व सपा के वरिष्ठ नेता बासदेव यादव की प्रथम पुण्यतिथि रविवार को पौधरोपण करके मनाई गई। इस दौरान पार्टी के पदाधिकारियों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जफराबाद विधायक जगदीश नारायण राय ने कहा कि हम सबको एक दिन जाना है। यह तो प्रकृति का नियम है लेकिन किसी की यादों को संजोए रखना बड़ी बात है। बासदेव यादव एक अच्छे नेक इंसान थे। इसी क्रम में सपा जिलाध्यक्ष राकेश मौर्या ने कहा कि स्व. यादव एक सच्चे समाजवादी नेता थे जिन्होंने छात्र जीवन से राजनीति की शुरुआत किया। अंत तक समाज के दबे, कुचलों, शोषित की आवाज बुलंद किये। पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ अवधनाथ पाल ने कहा कि वह नौजवानों के प्रेणनाश्रोत थे। जाति, धर्म, मजहब की राजनीति करने वालों से हमेशा लड़ा करते थे। डॉ लाल बहादुर यादव ने कहा कि उनके विचारों को लोग सुनते थे। उनकी कही गयी बातों को लोग अपने जेहन में उतारकर काम करते थे। अजय त्रिपाठी ने कहा कि ईमानदार छवि व गरीबों के हित में लोगों से बात करते थे। सपा के वरिष्ठ नेता रत्नाकर चौबे ने कहा उनके साथ काम करने का काफी अवसर मिला। वह काम के प्रति हमेशा जिम्मेदार और वफादार रहते थे। हम लोगों को उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला। इस अवसर पर सुशील दुबे, वंशलोचन सिंह, वीरेंद्र सिंह, राजदेव यादव, राजकुमार यादव, अनिल यादव, सुनील यादव, अरुण यादव, अनुज यादव, विकास यादव, सौरभ यादव, राजमणि यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534