#JaunpurLive : जौनपुर में बहुतायत निषाद वोट इण्डिया गठबंधन को हुये ट्रांसफर: इन्द्रजीत



अपनी सक्रियता से अपने बूथ से सपा को जिताने में कामयाब रहे जिलाध्यक्ष
जौनपुर। जिले के विकासशील इंसान पार्टी के जिलाध्यक्ष इंद्रजीत निषाद की सक्रियता रंग लायी जहां निषाद पार्टी के खिसकते जनाधार व आरक्षण मुद्दे का लाभ उठाते हुए निषाद समाज का वोट इंडिया गठबंधन को ट्रांसफर करने में सफल रहे। वहीं काफी लंबे समय से भारतीय जनता पार्टी द्वारा आरक्षण का वादाखिलाफी करते हुए विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी लगातार मंच से बोलते रहे जिसका परिणाम रहा कि जौनपुर ही नहीं, बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी 2014, 2017, 2019, 2022 में जीत में सक्रिय भूमिका निभाने वाला निषाद समाज नाराजगी की वजह से वोट इंडिया गठबंधन के पाले में पहुंच गया। जिलाध्यक्ष इंद्रजीत निषाद ने बताया कि अपने बूथ संख्या 179 केराकत विधानसभा, बरैछावीर बूथ से सपा की प्रिया सरोज को 377, भाजपा को 165 वोट, कृपाशंकर सरोज 251 वोट प्राप्त हुआ था जो अपना बूथ जीताने में सफल रहे। साथ ही श्री निषाद ने कहा कि हमारा समाज शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार के मामले में अभी भी पिछड़ा हुआ है जिसे आरक्षण की सख्त जरूरत है। अगर समाज को समय रहते आरक्षण नहीं दिया जाता है तो यही निषाद समाज द्वारा भारतीय जनता पार्टी को फिर से वनवास करने में मजबूत भूमिका निभाएगा।
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534